Hardoi: रोजगार सेवक के घर 10 लाख की चोरी का मामला, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…साथी फरार, नकदी और जेवर बरामद

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में रोजगार सेवक के बंद मकान में बीती 24 अक्तूबर को हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। घटना में शामिल रहा एक शातिर मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल भी हुआ है। एक सिपाही भी चोटिल हुआ है। शातिर के पास से 9,200 रुपये और चोरी के कुछ जेवर बरामद हुए हैं। अभी उसके एक साथी की तलाश की जा रही है। मूल रूप से अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ निवासी संजय राजपूत रोजगार सेवक हैं। उनका मकान सांडी के मोहल्ला नवाबगंज में है। बीती 23 अक्तूबर को वह अपनी पत्नी पूजा सिंह के साथ भाईदूज पर ससुराल गए थे। 24 अक्तूबर को वापस आने पर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा मिला था। अंदर जाने पर भी सामान बिखरा मिला था। संजय ने दावा किया था कि चोर घर से दस लाख रुपये कीमत के जेवर और 45 हजार रुपये चोरी कर ले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: रोजगार सेवक के घर 10 लाख की चोरी का मामला, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…साथी फरार, नकदी और जेवर बरामद #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar