हरदोई में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से ससुर-बहू की मौत, पंप का स्विच खोलने के दौरान हुआ हादसा
हरदोई जिले में लोनार कोतवाली क्षेत्र के मलबा अखबेलपुर गांव में करंट लगने से ससुर और बहू की मौत हो गई। मलबा अखबेलपुर निवासी महेंद्र सिंह(65) खेती करते थे। उनके मकान में हैंडपंप में ही सबमर्सिबल पंप लगा है। शनिवार सुबह लगभग नौ बजे वह नहाने के लिए सबमर्सिबल पंप का स्विच खोलने गए थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। यह देखकर उनकी बहू मोनी (30) उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों को करंट लगा देख परिजनों ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी। महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर हालत में मोनी को मेडिकल कॉलेज हरदोई ले जाया गया। यहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर बिलग्राम के उप जिला अधिकारी एन राम मौके पर जायजा लेने पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:08 IST
हरदोई में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से ससुर-बहू की मौत, पंप का स्विच खोलने के दौरान हुआ हादसा #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar