Hardoi: शराब पीकर घर पहुंचे पति को पत्नी ने डांटा, नाराज पति मोबाइल टावर पर चढ़ा

शराब पीकर बृ़हस्पतिवार दोपहर घर पहुंचे शख्स को पत्नी ने डांट दिया। नाराज होकर पति गांव स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहां से कूदने की धमकी देकर हंगामा करने लगा। लगभग आधा घंटे बाद पुलिस और ग्रामीणों ने समझाकर उसे नीचे उतारा। अरवल थाना क्षेत्र के तेरापुरसौली निवासी आरजू खान (28) खेती करता है। ग्रामीणों के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर वह खेत से घर गया था। घर पहुंचने के समय वह नशे में था। इस पर उसकी पत्नी नूरजहां ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगा दी। इससे नाराज होकर आरजू गांव स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर से कूदने की धमकी देकर चिल्लाने लगा। इसका पता चलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। इसकी जानकारी यूपी 112 पर दी गई तो पुलिस टीम के साथ ही अरवल थानाध्यक्ष अमित सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीणों के समझाने पर वह आधा घंटे बाद टावर से नीचे उतरा। अरवल थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि आरजू से पूछताछ की गई है। पति पत्नी के बीच हुए विवाद में वह टावर पर चढ़ गया था। परिजनों को बुलाकर आरजू को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: शराब पीकर घर पहुंचे पति को पत्नी ने डांटा, नाराज पति मोबाइल टावर पर चढ़ा #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #SubahSamachar