हरी बॉक्सर की वायरल ऑडियो: गोल्डी बराड़ को खुली चुनौती बताया लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार जान बचाई...

चंडीगढ़ में सेक्टर-26 में पैरी की गोली मारकर हत्या के बाद पहले गोल्डी बराड़ की ऑडियो सामने आई और अब हरी बॉक्सर की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। नई ऑडियो में हरी बॉक्सर गोल्डी बराड़ को सीधे चुनौती दे रहा है। हालांकि, ऑडियो में पैरी हत्याकांड का कोई उल्लेख नहीं है। अमर उजाला किसी भी वायरल ऑडियो को सत्यता की पुष्टि नहीं करता। ऑडियो में हरी बॉक्सर कह रहा है कि ये गोल्डी बराड़ फोन पर बदमाश बन रहा है। सामने आने की औकात नहीं। ये लॉरेंस भाई की चप्पलें उठाता था। ट्रक चलाने वाला था, उसे यहां तक लॉरेंस भाई ही लाए। लॉरेंस ने ही गोल्डी की कई बार जान बचाई और उसके भाई गुरलाल की मौत का बदला भी दिलवाया। तेरा भाई गुरलाल सारा दिन सिप्पा के घर रहता था। उसकी मां के हाथ का खाना खाता था और तू उसी के भाई को मरवा देता है तूने भी लॉरिस भाई के हाथ की रोटी खाई। गोल्डी अपने ही भाई की हत्या करवाने वालों से हाथ मिलाकर काम कर रहा है और गद्दारी का पाठ दूसरों को पढ़ा रहा है। हम ऑनलाइन बदमाश नहीं हैं। ग्राउंड पर लड़ाई लड़ी है। तू पता बता दे या हम बता देंगे।हरी बॉक्सर दुबई में सिप्पा की हत्या का जिक्र करते हुए कहता है तुम इसे कत्ल बोलते हो इसे जन्मदिन का नाम देकर बुलाया और पीछे से वार करके मार दिया। ये कत्ल नहीं, धोखा है। इसका जवाब बहुत जल्दी और बहुत बड़ा दिया जाएगा। अंत में कहता है कि कहीं भी छिप जाओ, छोड़ेंगे नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरी बॉक्सर की वायरल ऑडियो: गोल्डी बराड़ को खुली चुनौती बताया लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार जान बचाई... #CityStates #Chandigarh-punjab #Chandigarh #PerryMurder #LawrenceBishnoiGang #GangWarChandigarh #PerryKillingInvestigation #BishnoiGangAbroad #AnmolBishnoiDeportation #GoldyBrarConflict #InderpreetSinghParryMurder #GangWarInChandigarh #LawrenceCloseAssociateMurder #SubahSamachar