Haridwar: गायत्री विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के नीचे खुले सेफ्टी टैंक से मिला सड़ा-गला शव, जांच शुरू

सिडकुल थाना क्षेत्र की गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के नीचे खुले सेफ्टी टैंक से एक सड़ा-गला शव मिला है। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त अभीनहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में टैंक में गिरने से मौत हुई होगी। वहीं, हत्या की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर एंकल से मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बनी दुकान के अंदर खुले पड़े सेफ्टी टैंक में एक शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब छह फीट गहरे टैंक में भरे चार फीट तक पानी के अंदर से शव को बाहर निकलवाया गया। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी। शव काफी हद तक गल चुका है। Dehradun:फरार बिल्डर दंपती के खिलाफ अब ED ने दर्ज की एफआईआर, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar: गायत्री विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के नीचे खुले सेफ्टी टैंक से मिला सड़ा-गला शव, जांच शुरू #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #DecomposedDeadBodyFound #DeadBodyFound #UnderConstructionHouse #SubahSamachar