Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर बन रहे हैं शुभ संयोग, इन राशियों को मिलेगी प्यार में सफलता
Hariyali Teej Astrology Prediction: हरियाली तीज महिलाओं के लिए समर्पित एक अत्यंत पावन और विशेष पर्व है, जो सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व हरियाली अमावस्या के तीन दिन बाद आता है और इस वर्ष हरियाली तीज 27 जुलाई 2025, रविवार को मनाई जाएगी। Lucky Rashiyan:25 जुलाई को पुष्य नक्षत्र और सिद्धि योग का शुभ संयोग, इन राशि वालों को होगा धन लाभ यह दिन विशेष रूप से सुहागन स्त्रियों और कुंवारी कन्याओं के लिए शुभ माना जाता है। महिलाएं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुखी दांपत्य जीवन और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। कुंवारी लड़कियाँ अच्छे और योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। इस बार हरियाली तीज पर 'महालक्ष्मी राजयोग' का विशेष संयोग बन रहा है, जो इसे और अधिक फलदायक बनाता है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह संयोग कुछ राशियों की महिलाओं के लिए धन, प्रेम और वैवाहिक जीवन के क्षेत्र में शुभ संकेत लेकर आया है। Surya Gochar 2025:अगस्त में सूर्य करेंगे तीन बार राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को मिलेगा राजयोग जैसा फल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:31 IST
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर बन रहे हैं शुभ संयोग, इन राशियों को मिलेगी प्यार में सफलता #Predictions #National #HariyaliTeej2025 #AuspiciousYogTeej #Teej2025LoveRashifal #HariyaliTeejAstrologyPrediction #TeejLoveHoroscope #LoveHoroscopeTeej2025 #SubahSamachar