US News: हरप्रीत ने अंटार्कटिका में 1397 किमी की यात्रा कर बनाया रिकॉर्ड, बाइडन के लिए भारतीय-अमेरिकी बेहद खास
ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला सिख सैन्य अधिकारी कैप्टन हरप्रीत चांडी ने लंबे समय तक बगैर किसी मदद के ध्रुवीय क्षेत्रों में अपने अभियान को पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। चांडी एक फिजियोथेरेपिस्ट भी हैं। हरप्रीत को पोलर प्रीत के नाम से भी जाना जाता है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण ध्रुव पर अकेले यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय मूल की चांडी ने अंटार्कटिका में 1397 किमी की यात्रा अकेले पूरी की। वह -50 डिग्री सेल्सियस तापमान में अकेले चुनौतियों से जूझते आगे बढ़ीं। चांडी ने सफलता के बाद अपने एक ब्लॉग में कहा, यह सफर बेहद ठंडा, खतरनाक एवं बर्फीली हवाओं से भरा था। मैं लगातार चलती रही, ताकि मेरा शरीर गर्म रहे। क्योंकि रुकने पर शरीर फिर से ठंडा पड़ जाता था। उन्होंने कहा, हालांकि मुझे इस बात का दुख है कि मैं अपने मूल मिशन को पार नहीं कर पाई। उन्होंने बताया, मैं अकेले पूरे अंटार्कटिका को पार करना चाहती थी। जो बाइडन के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय खास : मेयर सिनसिनाटी के भारतवंशी मेयर आफताब पुरेवल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय बेहद खास है। वे जानते हैं कि इस समुदाय के पास देश की सेवा में योगदान देने के लिए बहुत कुछ है। बाइडन के प्रशासन में सबसे ज्यादा भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। पुरेवल ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी कॉन्फ्रेंस ऑफ मेयर्स विंटर मीटिंग से पहले एक साक्षात्कार में कहा, बाइडन प्रशासन के तमाम अहम पदों पर इतने सारे भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्ति से साफ हो जाता है कि वे इस समुदाय को बहुत गंभीरता से लेते हैं। मस्क की दलील, जरूरी नहीं लोग मेरे हर ट्वीट पर भरोसा करें अरबपति उद्यमी एलन मस्क के खिलाफ टेस्ला ट्वीट विवाद मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। सान फ्रैंसिस्को में जूरी के सामने मस्क ने कहा, वे नहीं मानते कि उनके एक ट्वीट से टेस्ला के स्टॉक्स प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे कुछ भी ट्वीट करें, तो जरूरी नहीं कि लोग उनकी हर बात पर भरोसा करें। मस्क के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2018 में ट्वीट कर कहा था कि वे टेस्ला के स्टॉक 420 डॉलर की दर से खरीदकर टेस्ला को पूरी तरह से निजी कंपनी में बदलने में सक्षम है। इस ट्वीट के बाद टेस्ला के स्टॉक में तेजी देखने को मिली थी। ट्विटर के महंगे सब्सक्रिप्शन पर विज्ञापन नहीं होंगे ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिक कीमत वाले सब्सक्रिप्शन पर विज्ञापन नहीं होंगे। अरबपति मस्क ने यह भी कहा कि ट्विटर पर विज्ञापन बहुत ज्यादा और बहुत बड़े होते हैं। आने वाले हफ्तों में इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 05:58 IST
US News: हरप्रीत ने अंटार्कटिका में 1397 किमी की यात्रा कर बनाया रिकॉर्ड, बाइडन के लिए भारतीय-अमेरिकी बेहद खास #World #International #UsNews #JoeBiden #ElonMusk #SubahSamachar