Delhi NCR News: बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, राष्ट्रीय पार्टी के नेता समेत तीन गिरफ्तार

आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिला को ही फंसाने का किया प्रयास, पुलिस की छानबीन में गोली चलने की बात सही निकलीछानबीन के बाद पुलिस ने गोली चलाने का मामला दर्ज कर राष्ट्रीय पार्टी के नेता, उनके भाई व रिश्तेदार को गिरफ्तार कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। गांधी नगर स्थित कैलाश नगर में बेटी के बर्थडे पार्टी के दौरान ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने इस संबंध में पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी शिकायतकर्ता को ही फंसाने लगे की उन्होंने झूठी कॉल की है। आरोपियों का कहना था कि बर्थडे के दौरान गुब्बरे फूटने की आवाज को महिला ने गोली चलने की आवाज बताया। पुलिस कॉलर व आरोपी को थाने लेकर पहुंची तो स्थानीय निगम पार्षद आरोपियों के पक्ष में थाने पहुंच गई। महिला के आरोपों पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मामले की हकीकत का पता चल गया। स्थानीय लोगों ने भी गोली चलने की बात की। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर गोली चलाने के आरोप में राष्ट्रीय पार्टी के नेता व फाइनेंसर सुंदर ठाकुर, उसके भाई अजय ठाकुर और रिश्तेदार अनुज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मामले में एक अन्य आरोपी हैदर की तलाश है।अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात को कैलाश नगर गली नंबर-15 से एक पीसीआर कॉल मिली थी। रितु भटनागर नामक महिला कॉलर ने बर्थडे पार्टी में गोली चलाने व उनकी छत पर गोली चलाने की शिकायत की। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रितु ने राष्ट्रीय पार्टी के नेता सुंदर ठाकुर पर आरोप लगाया था। वह खुद भी इसी पार्टी से जुड़ी हैं और दोनों के बीच राजनीतिक तनातनी चल रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को उल्टा सुंदर ने रितु पर ही झूटी कॉल करने का आरोप लगाया। पुलिस दोनों को थाने ले गए। इस बीच सुंदर ठाकुर के पक्ष में स्थानीय निगम पार्षद थाने पहुंच गईं और रितु के खिलाफ ही कार्रवाई की मांग करने लगी। पुलिस ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के मामले की जांच की तो रितु के आरोप सही पाए गए। पुलिस ने रितु का बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपी सुंदर, उसके भाई अजय व रिश्तेदार अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक अन्य साथी हैदर पिस्टल के साथ मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, राष्ट्रीय पार्टी के नेता समेत तीन गिरफ्तार #HarshFiringAtABirthdayParty #ThreeArrestedIncludingANationalPartyLeader #SubahSamachar