Pilibhit News: यूपी क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल देंगे बीसलपुर के हर्षित, यूपीसीए से आया बुलावा
पीलीभीत के हर्षित गोस्वामी अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए होने वाले ट्रायल में अपना प्रदर्शन करेंगे। जोनल ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बुलावा भेजा है। इस पर हर्षित कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी हर्षित गोस्वामी की बचपन से ही क्रिकेट में रूचि है। पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट उनकी दैनिक दिनचर्या में शामिल था। 10वीं की पढ़ाई पीलीभीत शहर से और 12 वीं बीसलपुर के निजी कॉलेज से पूरी करने के बाद हर्षित वर्तमान में बरेली कॉलेज से बीसीए कर रहे हैं। क्रिकेट में शौक के चलते उन्होंने भोजीपुरा स्थित एक क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन कर प्रशिक्षण लिया। कड़ी मेहनत से अभ्यास किया और क्रिकेट की बारीकियों को सीखा। जिला स्तरीय क्रिकेट में चयन के बाद जोनल ट्रायल के लिए हर्षित को लखनऊ बुलाया गया था।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Sep 26, 2024, 17:53 IST
 
Pilibhit News: यूपी क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल देंगे बीसलपुर के हर्षित, यूपीसीए से आया बुलावा #CityStates #Pilibhit #Upca #UpCricketTeam #SubahSamachar
