Harsil Mountain Broken: हर्षिल में तेलगाड के मुहाने पर टूटा पहाड़, लोगों में दहशत का माहौल!
देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका के बीच हर्षिल में तेलगाड के मुहाने पर पहाड़ टूट गया। जिसकी वजह से उसका प्रवाह रुक गया है। पहाड़ टूटने से पहले उसमें मलबा और पानी बह कर आया था। मुहाने पर पहाड़ टूटने के कारण रुके प्रवाह से ऊपर झील बनने का खतरा बन गया है। पुलिस ने हर्षिल और निचले इलाकों में लोगों को सावधानी पूर्वक रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस घटना से हर्षिल क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी में लगातार बारिश के कारण कई गांवों में भू-धंसाव की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीणों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। इस स्थिति से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है। पहाड़ टूटने से लोग काफी डरे हुए हैं, क्यों कि उनके आगे और पीछे से भूस्खलन हो रहा है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो नौ सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड में 520 सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें विभाग के तहत पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 27 राज्य मार्ग, 17 मुख्य जिला, आठ अन्य जिला एवं 164 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इसमें पौड़ी जिले में 71, टिहरी में 43, चमोली में 53, रुद्रप्रयाग में 43, उत्तरकाशी में 65, देहरादून में 49, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में 51, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12, नैनीताल में 32 एवं ऊधमसिंह नगर जिले में एक सड़क बंद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 17:00 IST
Harsil Mountain Broken: हर्षिल में तेलगाड के मुहाने पर टूटा पहाड़, लोगों में दहशत का माहौल! #IndiaNews #National #HarsilMountainBroken #MountainBrokeAtMouthOfTelagad #Uttarkashi #Harshil #DehradunNews #UttarkashiLandslide #UttarakhandDisaster #CloudburstUttarkashi #SubahSamachar