Kangra News: एनओसी के जाल में फंस गया हारसी का बास्केटबाल हॉस्टल
धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के हारसी में प्रस्तावित बास्केटबाल हॉस्टल परियोजना विभागीय सुस्ती और फाइलों के मकड़जाल में उलझ कर रह गई है। खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा की इस महत्वाकांक्षी घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए सबसे बड़ी बाधा शिक्षा विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) है। ढाई महीने बीत जाने के बाद भी विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की जहमत नहीं उठाई है।जिला कांगड़ा में बास्केटबाल को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से खेल विभाग की टीम ने राजस्व, शिक्षा और लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर जमीन का संयुक्त निरीक्षण किया था। यह हॉस्टल प्राथमिक पाठशाला हारसी के साथ लगती भूमि पर बनाया जाना है। चूंकि जमीन शिक्षा विभाग के नाम है, इसलिए उनकी मंजूरी के बिना एक ईंट भी लगाना संभव नहीं है।हॉस्टल में 20 बिस्तरों का अत्याधुनिक आवास, खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे अभ्यास के लिए समर्पित बास्केटबाल कोर्ट की सुविधा मिलनी है। मगर शिक्षा, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग और बिजली बोर्ड से एनओसी का न मिलना सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। हॉस्टल के निर्माण से खिलाड़ियों को ठहरने और नियमित अभ्यास की सुविधा मिलनी है, लेकिन एनओसी न मिलने से खेल विभाग इसकी डीपीआर तक तैयार नहीं कर पा रहा है। बिना डीपीआर के सरकार से बजट मिलना नामुमकिन है।विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद एनओसी के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग से जवाब नहीं मिला है। हम दोबारा पत्राचार करने जा रहे हैं। एनओसी मिलते ही रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। हॉस्टल बनने से खिलाड़ियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी और वे यहां नियमित अभ्यास कर प्रदेश व देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। -रवि शंकर, जिला खेल अधिकारी, कांगड़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:10 IST
Kangra News: एनओसी के जाल में फंस गया हारसी का बास्केटबाल हॉस्टल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
