Hartalika Teej Special Mehndi: पैरों में रचाएं ऐसी खूबसूरत मेहंदी, जिससे तीज के दिन हो खूब तारीफें

Hartalika Teej Special Beautiful Mehndi Design Ideas for Feet: इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी महिलाओं ने पूरी कर ली है। ये त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। खासतौर पर अगर शादी के बाद ये पहला हरतालिका व्रत है, तब तो महिलाएं इसके लिए खासा उत्साहित रहती हैं। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके एकदम दुल्हन की तरह सजती हैं। ऐसे में यहां हम आपको पैरों की मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। दरअसल, हाथों की मेहंदी के डिजाइन तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन पैरों के लिए अच्छी डिजाइन तलाश करना कठिन काम होता है। इसलिए हम आपको यहां दिखाएंगे पैरों के लिए मेहंदी की सबसे खूबसूरत डिजाइन।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hartalika Teej Special Mehndi: पैरों में रचाएं ऐसी खूबसूरत मेहंदी, जिससे तीज के दिन हो खूब तारीफें #Fashion #National #HartalikaTeej2025 #SubahSamachar