Recipe For Teej: इस स्वादिष्ट मिठाई के साथ खोलें हरतालिका तीज का व्रत, पहले से बनाकर करें तैयार
How to Make Delicious Makhana Kheer For Hartalika Teej: इस साल 26 अगस्त के दिन हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा है, जो विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का इंतजार महिलाएं सालभर करती हैं। मान्यता है कि इस दिन अगर सुहागिन महिलाएं सज-संवर कर अपने व्रत-उपवास करें तो उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। हरतालिका तीज का व्रत काफी कठिन होता है और इसका पारण अगले दिन सुबह होता है। अगर आप अपने व्रत के पारण के लिए कुछ खास बनाना चाहती हैं तो यहां एक पकवान की रेसिपी दी जा रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मखाने की खीर की, जो व्रत के पारण के लिए सबसे बेस्ट विकल्प मानी जाती है। ये काफी हेल्दी भी होती है, इसलिए आप इसका सेवन अगर व्रत के पारण के समय करेंगी तो ये आपके स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:06 IST
Recipe For Teej: इस स्वादिष्ट मिठाई के साथ खोलें हरतालिका तीज का व्रत, पहले से बनाकर करें तैयार #Food #National #HartalikaTeej2025 #SubahSamachar