Haryana: स्वतंत्रता दिवस पर 15 कैदी जेलों से किए जाएंगे रिहा, अच्छे आचरण को देख जेल प्रशासन का फैसला

हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर 15 कैदियों को जेलों से रिहा किया जाएगा। जेल में इनके आचरण को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से फैसला लिया गया है। जेल प्रशासन के नियमों के तहत जघन्य अपराध या महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में दोषी कैदियों को सजा पूरी होने से पहले स्वतंत्रता दिवस या महात्मा गांधी जयंती पर रिहा नहीं किया जा सकता हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: स्वतंत्रता दिवस पर 15 कैदी जेलों से किए जाएंगे रिहा, अच्छे आचरण को देख जेल प्रशासन का फैसला #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaJails #IndependenceDay2025 #JailAdministration #SubahSamachar