सपा-कांग्रेस और आप में गठबंधन: हरियाणा की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पंजाब सीएम की पत्नी!; SP को ये दो सीटें

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट समझौते पर सहमति बन गई है और दोनों दल लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे। कांग्रेस आप को छह विधानसभा सीटें देने पर सहमत हो गई है। इसके अलावा कांग्रेस ने सपा को भी दो सीटें दी हैं। संभावना है कि सोमवार को गठबंधन का एलान हो सकता है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और आप नेता राघव चड्ढा के बीच रविवार को भी बैठक हुई। सूत्रों का दावा है कि आप दस सीटें मांग रही थी, लेकिन कांग्रेस ने उनको इतनी सीटें देने से साफ इन्कार कर दिया। कांग्रेस ने छह सीटों का ऑफर किया, जिस पर आप ने सहमति जताई है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के साथ लगी पिहोवा, कलायत, जींद और एनसीआर में गुरुग्राम, ओल्ड फरीदाबाद और पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट आप को देने पर सहमति बनी है। उधर, आप पार्टी की ओर से पंजाब के साथ ही लगती गुहला चीका सीट भी मांगी है, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत आप ने कुरुक्षेत्र सीट से डॉ. सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा था। नौ विधानसभा वाले इस लोकसभा क्षेत्र में आप ने गुहला चीका, पिहोवा, शाहाबाद और कलायत हलकों में जीत दर्ज की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सपा-कांग्रेस और आप में गठबंधन: हरियाणा की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पंजाब सीएम की पत्नी!; SP को ये दो सीटें #CityStates #Election #Chandigarh #Haryana #HaryanaAssemblyElection2024 #Election2024 #SubahSamachar