Haryana Assembly Session: जहरीली शराब से मौतों पर अभय और विज भिड़े, आंकड़ों पर घिरे विज

जहरीली शराब से सोनीपत और पानीपत में हुई मौतों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। मौत के आंकड़ों को लेकर इनेलो के विधायक अभय चौटाला और प्रदेश के गृह मंत्री में तीखी नोंक-झोंक हुई। विज ने सदन में आंकड़े रखे कि वर्ष 2016 से अब तक प्रदेश में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत हुई है। अभय चौटाला ने इन आंकड़ों को काल्पनिक करार देते हुए हाल ही में संसद में पेश रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें हरियाणा सरकार ने माना है कि इस अवधि में 489 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि, वह इस मामले की जांच कराएंगे और जिसने भी गलत आंकड़े दिए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सदन में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए। चौटाला ने कहा कि जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले कौन लोग हैं, उनके नाम उजागर किए जाएं। 2020 में भी जहरीली शराब पीने से 47 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी यह मुद्दा विधान सभा में उठाया था। तब सरकार ने इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी थी, लेकिन आज तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जहरीली शराब से हुई मौतों के अलावा चिट्टे की ओवरडोज से भी लगभग 84 मौतें हो चुकी हैं जो 18 से 35 साल के युवा थे चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार के दावों के उलट नकली शराब का धंधा खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। शराब माफियाओं के तार शराब डिस्टलरी तक भी जुड़े हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा और असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने भी सरकार को घेरा। दोनों विधायकों ने कहा प्रदेश में नशे की लत से युवाओं की लगातार मौत हो रही है और सरकार नशा तस्करी और जहरीली शराब रोकने में नाकाम है। थानों के दलालों की लिस्ट सार्वजनिक कर कार्रवाई करे सरकार अभय ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में पूरे प्रदेश में थानों की दलाली करने वालों की लिस्ट तैयार कराई है। फरीदाबाद जिले की लिस्ट में 45 दलालों के नाम हैं। इनमें अमर चेची और राजपाल नागर उर्फ मामा का नाम भी शामिल है। उन्होंने अनिल विज से भी पूछा कि आप भी इनको जानते होंगे। फिर कंवरपाल गुर्जर को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा, आप तो जानते ही हैं। इनेलो विधायक ने मांग रखी कि इन लोगों की जांच कराई जाए कि आखिर ये लोग कौन हैं और सदन को बताया जाए आखिर ये किसके नजदीकी हैं। चौटाला ने मांग की कि पूरे प्रदेश की लिस्ट सार्वजनिक की जाए और इनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 00:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Assembly Session: जहरीली शराब से मौतों पर अभय और विज भिड़े, आंकड़ों पर घिरे विज #CityStates #Chandigarh #Haryana #DeathDueToAlcoholInHaryana #PoisonousLiquorHaryana #HaryanaAssemblySession #AbhayChautala #AnilVij #SubahSamachar