Chandigarh News: हरियाणा ने भारतीय रेलवे को 5 विकेट से हराया, आरबीआई ने भी जीता मैच
चंडीगढ़। 30वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबलों में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय रिजर्व बैंक की टीमों ने शानदार जीत हासिल की। चंडीगढ़ सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय रेलवे को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे की पूरी टीम 27.4 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। अक्षत पांडे ने 21 रन, रवि सिंह व अयान चौधरी ने 16-16 रन बनाए। हरियाणा की ओर से विष्णु चौधरी ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में हरियाणा ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्श कबीर ने 30, कुणाल सिंह ने 29 और युवराज सिंह ने 18 रन बनाए। रेलवे की ओर से अयान चौधरी ने 4 विकेट लिया। विष्णु चौधरी प्लेयर ऑफ द मैच बने। महाजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय रिजर्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 114 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीआई ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 273 रन बनाए जिसमें 20 से अधिक पेनल्टी रन भी शामिल रहे। अमया दांडेकर ने 47, सुमित कुमार ने 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम 38.3 ओवरों में 159 रन पर ढेर हो गई। वैभव शर्मा ने 61 और आर्यव्रत ने 54 रन बनाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
Chandigarh News: हरियाणा ने भारतीय रेलवे को 5 विकेट से हराया, आरबीआई ने भी जीता मैच #HaryanaBeatIndianRailwaysBy5Wickets #RBIAlsoWonTheMatch #SubahSamachar