Haryana Budget 2025 Live: सीएम नायब सैनी ने बजट की काॅपी पर किए हस्ताक्षर, दो बजे सदन में पेश होगा बजट
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री सोमवार दोपहर दो बजे अपना पहला बजट पेश करेंगे। इस बजट पर राज्य की सभी महिलाओं की उम्मीदें व नजरें टिकी हैं। नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए सीएम सैनी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने वाली लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा कर सकते हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में करीब 10-12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:12 IST
Haryana Budget 2025 Live: सीएम नायब सैनी ने बजट की काॅपी पर किए हस्ताक्षर, दो बजे सदन में पेश होगा बजट #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaBudget2025-26Live #HaryanaBudgetSession #HaryanaBudgetNews #CmNayabSinghSaini #हरियाणाबजट #हरियाणाबजट2025 #HaryanaNews #SubahSamachar