Haryana Budget Session:17 को बजट पेश करेगी सैनी सरकार, बिना नेता के सत्र में हिस्सा लेंगे कांग्रेस विधायक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार का बजट सत्र शुक्रवार सात मार्च से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अभिभाषण के जरिये हरियाणा सरकार का रोडमैप रखेंगे। 15वीं विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। अब बजट होली के बाद 17 मार्च को पेश किया जाएगा। पहले बजट होली से पहले 13 मार्च को पेश किया जाना था। विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की वीरवार की बैठक में यह बदलाव किया गया है। बजट सत्र को लेकर सत्ता व विपक्ष ने मजबूत तैयारियां की हैं। विपक्ष सरकार को पेपर लीक, पीपीपी, कानून व्यवस्था, अवैध खनन, नशा, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी मजबूती से तैयारी की है। ऐसे में बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। सैनी सरकार का यह पहला बजट सत्र है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया, बीएसी की बैठक में तय किया गया है कि बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। यदि जरूरत पड़ी तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं, विधानसभा की ओर से बताया गया कि 25 मार्च तक अभी सत्र तय किया गया है। इसे आगे बढ़ाने की सिफारिश आई है, जिस पर अंतिम निर्णय सदन में होगा। मार्च के आखिरी हफ्ते तक चलने वाले बजट सरकार जनहित से जुड़े कई बिल भी पेश करेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिल हरियाणा के लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्ती संबंधी बिल सरकार फिर से पेश करेगी। बीते साल सरकार ने इस बिल को पेश किया था, मगर केंद्र सरकार ने आपत्ति दर्ज करवाकर उसे वापस भेज दिया था। अब बिल में संशोधन कर इसे बजट सत्र में पेश किया जाएगा। वहीं, नकली बीज बेचने वाली कंपनी और डीलरों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार बिल पेश कर सकती है। हालांकि अभी एक भी बिल विधानसभा में पेश होने के लिए सूचीबद्ध नहीं हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 07:40 IST
Haryana Budget Session:17 को बजट पेश करेगी सैनी सरकार, बिना नेता के सत्र में हिस्सा लेंगे कांग्रेस विधायक #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaBudgetSession #NayabSinghSaini #SubahSamachar