Haryana CET 2025: गाइड ने तीसरे दिन ओएमआर शीट के उपयोग की दी गई जानकारी, सामाजिक संगठनों का आभार जताया
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की तैयारियों के लिए आयोजित गाइड डे के तीसरे दिन उम्मीदवारों को ओएमआर शीट के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोग ने बताया कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट को सही ढंग से कैसे भरा जाए, ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस सत्र में ओएमआर शीट भरने की प्रक्रिया, सावधानियां और गलतियों से बचने के तरीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सामाजिक संगठनों का योगदान सराहनीय हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सीईटी परीक्षा के दौरान सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों, धर्मार्थ संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों का हृदय से आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इन संगठनों के निःशुल्क आवास और भोजन जैसी सुविधाओं की प्रशंसा की, जो उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध कराईं। हिम्मत सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट मैं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आप सभी सामाजिक संगठनों, धर्मार्थ संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने CET परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधाएं प्रदान कर एक सराहनीय एवं मानवीय कार्य किया है। आपके इस सेवा भाव ने न केवल हजारों विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाया है, बल्कि समाज में सहयोग, समर्पण और संवेदनशीलता की एक मिसाल भी पेश की है। आपका यह योगदान हरियाणा राज्य के युवा भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आशा है कि भविष्य में भी आपके सहयोग और सेवा भाव से हमारे समाज को इसी प्रकार प्रेरणा मिलती रहेगी। आप सभी का पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:27 IST
Haryana CET 2025: गाइड ने तीसरे दिन ओएमआर शीट के उपयोग की दी गई जानकारी, सामाजिक संगठनों का आभार जताया #CityStates #Haryana #Chandigarh #Chandigarh-haryana #CetHaryana #Cet #Cet2025 #SubahSamachar