Haryana: बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा एक्शन, मंडियों के अधिकारी सस्पेंड

बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी कार्रवाई की है। कनीना और कोसली मंडियों के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। करनाल में भी फर्जी गेट पास जारी करने पर तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, नई अनाज मंडी, कनीना और अनाज मंडी, कोसली में ई-खरीद पोर्टल और मार्केट कमेटी के एच-रजिस्टर की ऑक्शन में अंतर की शिकायत मिली थी। दोनों मंडियों में गेट पास जारी करने की प्रक्रिया में भी अनियमितताएं मिली थी। नई अनाज मंडी कनीना के सचिव-सह-ईओ मनोज पराशर तथा अनाज मंडी, कोसली के सचिव-सह-ईओ नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। करनाल में अलग-अलग आईपी का इस्तेमाल करके फर्जी गेट पास जारी करने की शिकायतें थी। मार्केट कमेटी, करनाल के मंडी सुपरवाइजर हरदीप व अश्वनी तथा ऑक्शन रिकॉर्डर सतबीर को भी तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा एक्शन, मंडियों के अधिकारी सस्पेंड #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaGrainMarketNews #CmNayabSinghSaini #SubahSamachar