हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का भावुक संदेश: पुलिस जवानों को भी चाहिए जादू की झप्पी, लोगों से की अपील

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस जवानों के लिए दिल छू लेने वाला संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात बदमाशों से आमने–सामने लड़ते हैं, थक जाते हैं, खतरे उठाते हैं और अक्सर अकेले रहते हैं। ऐसे में उन्हें जनता की जादू की झप्पी यानी सम्मान और अपनापन सबसे ज्यादा ताकत देता है। अपने लंबे अनुभव और जीवन संघर्षों को साझा करते हुए डीजीपी ने कहा कि समय कभी रुकता नहीं, और इंसान की पहचान उसके काम से होती है। उन्होंने लिखा कि कठिन हालातों में पले-बढ़े होने के कारण उन्होंने हमेशा समाधान देने का रास्ता चुना। जहां भी रहे, जनता को राहत देना और कानून का सम्मान बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता रही। उन्होंने बताया कि खेल विभाग में रहते हुए उन्होंने बच्चों, दिव्यांग खिलाड़ियों और वंचित वर्ग के युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कीं, ताकि समाज में नई ऊर्जा पैदा हो। पुलिस में लौटने के बाद उन्होंने जिलों में मैराथन शुरू कराकर पुलिस व जनता के बीच दूरी कम की। राज्य पुलिस प्रमुख बनने के बाद उन्होंने साफ नीति बनाई। ठगों और बदमाशों पर सख्ती, आम लोगों से विनम्रता। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान बिना सुरक्षा घेरे के अकेले ही जनता की रक्षा करते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से भावुक अपील करते हुए कहा एक कृतज्ञ नागरिक बनें। पुलिस जवानों को जादू की एक झप्पी दें। वे आपके लिए अपनी जान तक दांव पर लगाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 04:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का भावुक संदेश: पुलिस जवानों को भी चाहिए जादू की झप्पी, लोगों से की अपील #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaDgpOpSingh #DgpEmotionalMessage #SubahSamachar