Haryana Election 2024: नरवाना में गाड़ी में लगी आग, कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन का कर रही थी चुनाव प्रचार
जींद के नरवाना के कैनाल रोड पर स्थित बी एंड आर विभाग के कार्यालय के पास नरवाना विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन की एक प्रचार गाड़ी में वीरवार सुबह करीब 10 बजे आचनक आग लग गई। गनीमत यह रही की प्रचार गाडी में आग भीड़ भाड़ वाले एरिया में नही लगी वरना जान माल को नुकसान हो सकता था। वहीं, प्रचार गाड़ी से गाडी का ड्राइवर आग लगने का पता चलते ही तुरंत गाडी से उतर गया और अपनी जान बचा ली। उसके बाद रास्ते से आने जाने वाले लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए। आग लगने की सूचना तुरंत प्रभाव से दमकल विभाग को दी गई इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया। प्रचार गाड़ी में लगी आग के बाद गाड़ी पूरी तरह से जल गई गाड़ी में प्रचार के लिए लगाए हुई स्क्रीन एक जनरेटर और फ्लेक्स जलकर राख हो गए। मौके पर मौजूद ड्राइवर से जब बात की तो उसने बताया कि वह शहर में चुनाव प्रचार के लिए गाड़ी चलाता है जैसे ही वह कैनाल रोड पर मौजूद बी एंड आर कार्यालय के पास पहुंचा तो गाड़ी में अचानक धुआं उठा और आग लगने की संभावना हुई जिसके पता चलते ही वह तुरंत गाड़ी से उतर गया। उसके बाद उसने देखा की गाड़ी में गहरा काला धुआं उठने लग गया और गाड़ी के केबिन में अचानक से आग लग गई इसके बाद पूरी गाड़ी आंखों के सामने दूदू कर जल गई उन्होंने बताया कि इसके बाद भरी बात की टीम को भी तुरंत सूचना दे दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:14 IST
Haryana Election 2024: नरवाना में गाड़ी में लगी आग, कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन का कर रही थी चुनाव प्रचार #CityStates #Jind #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar