Haryana Flood: दीवारों संग ढहीं उम्मीदें, नावों में सफर, स्कूल में ठिकाना, कुछ ने यहां ली शरण; ग्राउंड रिपोर्ट
हिसार के खंड क्षेत्र के मिर्जापुर और महराना पाना गांव में करीब 200 मकान सप्ताहभर से पानी में डूबे हैं। लोग सड़क से घर जाने के लिए ट्रैक्टर या टायर ट्यूब की नाव से आवाजाही को मजबूर हैं। गांव के 50 से अधिक परिवारों ने सरकारी स्कूल या रिश्तेदारों के घर शरण ली है। मकान गिरने की आशंका में कई ग्रामीण घर खाली करा रहे हैं। वहीं घरों की दीवारों के साथ ही लोगों की उम्मीदें भी ढह रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों से आया पानी मिर्जापुर में भर गया है। आबादी क्षेत्र में भी पानी भरा है। इसी कारण लोग घर खाली करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों और प्रशासन ने आबादी से पानी हटाने के लिए कई जगह मोटर चलाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:07 IST
Haryana Flood: दीवारों संग ढहीं उम्मीदें, नावों में सफर, स्कूल में ठिकाना, कुछ ने यहां ली शरण; ग्राउंड रिपोर्ट #CityStates #Hisar #Haryana #HaryanaFlood #SubahSamachar