Haryana Flood: 5 जिलों में माइनर, ड्रेनें-तटबंध टूटे...यहां घग्गर ओवरफ्लो, 2748 गांव डूबे, यमुना में कटाव जारी
बारिश और नदियों के उफान में कमी आने के बावजूद हरियाणा के आठ जिलों को जलभराव से कोई राहत नहीं मिल पाई है। कैथल, सिरसा व हिसार में घग्गर नदी व ड्रेन ओवरफ्लो होकर तबाही मचा रही हैं जबकि फरीदाबाद में यमुना व कुरुक्षेत्र में मारकंडा खतरे के निशान पर बह रही है। शनिवार को इन पांचों जिलों में तीन तटबंध, दो-दो ड्रेनें व माइनर, एक छोटा बांध टूट गया। इससे 100 से अधिक गांवों में पानी भर गया और हजारों एकड़ फसल प्रभावित हुई है। इसके अलावा सोनीपत, करनाल और यमुनानगर में लगातार भूमि कटाव हो रहा है। इससे लोगों की फसलें व भूमि पानी के साथ बह रही है। प्रदेश में 2,748 गांवों में लोग पहले ही जलभराव का दंश झेल रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 13:42 IST
Haryana Flood: 5 जिलों में माइनर, ड्रेनें-तटबंध टूटे...यहां घग्गर ओवरफ्लो, 2748 गांव डूबे, यमुना में कटाव जारी #CityStates #Chandigarh-haryana #Haryana #HaryanaFlood #SubahSamachar