जरूरत की बात: सरकार दे रही है मकान की मरम्मत कराने के लिए 80 हजार रुपये, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
Ambedkar Navinikaran Yojana:आर्थिक रूप से कमजोर लोगों कोसहायता प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य गरीब लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। देश में एक बड़ी आबादी ऐसी है, जिनके पास घर नहीं है। इन लोगों को आवास देने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी नागरिकों को आवास की सुरक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसी सिलसिले में आज हम आपको हरियाणा सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम अंबेडकर नवीनीकरण योजना है। स्कीम के अंतर्गत घर की मरम्मत करने के लिए गरीब लोगों को हरियाणा सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जा रही है। आइए जानते हैं इसके बार में विस्तार से -
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 11:52 IST
जरूरत की बात: सरकार दे रही है मकान की मरम्मत कराने के लिए 80 हजार रुपये, ऐसे उठाएं योजना का लाभ #Utility #AmbedkarNavinikaranYojana #AmbedkarNavinikaranYojanaFormPdf #RepairFundHouse #HowToFundHomeRepairs #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar