Haryana: मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद व पालिका अध्यक्षों की मौज, सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब मिलेगी इतनी सैलरी

हरियाणा की भाजपा सरकार ने मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद व पालिका अध्यक्षों का मानदेय बढ़ाया है। यह घोषणा निकाय चुनाव में विजयी 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिकाओं-परिषदों के अध्यक्षों और 687 वार्डों के पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में की गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी निकायों को स्टेट फाइनेंस कमिशन के तहत विकास कार्यों के लिए 587 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की है। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट और नगर पालिका की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए ई-समाधान पोर्टल एप लॉन्च किया। सीएम सैनी ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप से लोगों को घर बैठे ही कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी, आज निकाय चुनाव में सभी श्रेणियों में महिलाएं निर्वाचित होकर आईं हैं। यह भी पढ़ें:Haryana:अभय चौटाला बने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इनेलो संसदीय कार्य समिति की बैठक में लिया गया फैसला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद व पालिका अध्यक्षों की मौज, सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब मिलेगी इतनी सैलरी #CityStates #Chandigarh-haryana #NayabSaini #Haryana #MayorSalary #SubahSamachar