Rajasthan: हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार, 34 केस हैं दर्ज

राजस्थान के नागौर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मूंडवा तिराहे से चुराई गई बोलेरो कैंपर गाड़ी 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। पुलिस ने बोलेरो चोरी के आरोप में हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाले जसवीर उर्फ जस्सी जाट (40) को भी गिरफ्तार किया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जसवीर उर्फ जस्सी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत 34 मुकदमे दर्ज है। थाना कोतवाली पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों और उसके साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। दरअसल, चिनार बिकालावास के रहने वाले राधेश्याम गहलोत ने बुधवार को कोतवाली पुलिस में बोलेरो कैंपर गाड़ी मूंडवा चौराहे के पास से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर जसवीर को गिरफ्तार कर चोरी के बोलेरो बरामद की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार, 34 केस हैं दर्ज #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar