Haryana: पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, बायें पैर के घुटने का आज आपरेशन
हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकेबायें पैर के घुटने का आज आपरेशन होगा। पंवार को कुछ दिनों से पैर में दिक्कतआ रही थी।डॉ. हरसिमरन व डॉ. आकाश की टीमआज दोपहर उनका ऑपरेशन करेंगी।मंत्री के बेटे अनिल पवार ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में 5-6 दिन तक एडमिट रह सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 09:59 IST
Haryana: पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, बायें पैर के घुटने का आज आपरेशन #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaPanchayatMinisterKrishanLalPanwar #FortisHospital #Knee surgery #SubahSamachar
