Kurukshetra News: हरियाणा पैवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, रविवार को पहुंचे हजारों पर्यटक

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ स्वावलंबन और उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में लगे हरियाणा पैवेलियन में बीएससी मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की छात्रा मिन्नत का स्टॉल आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।मिन्नत द्वारा ऊन से बनाए गए सुंदर गुलाब, विभिन्न प्रकार के फूल, हैंडबैग, मेजपोश और कई आकर्षक वस्तुएं पर्यटकों को खूब पसंद आ रही हैं। पहली बार स्टॉल लगाने पर ही मिन्नत का सामान हाथों-हाथ बिक रहा है। मिन्नत ने बताया कि उसने कभी नहीं सोचा था कि अपनी मां का हाथ बंटाने के लिए शुरू किए गए इस छोटे से शौक का परिणाम इतना बड़ा होगा कि आज वह आत्मविश्वास के साथ अपने पांव पर खड़ी होगी। मिन्नत ने कुलपति का आभार जताया। संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा विवि छात्रों को अपने कौशल को पहचानने और उसे आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करने का काम रहा है। कुलपति मार्गदर्शन में कई छात्र रत्नावली और हरियाणा पैवेलियन में अपने उत्पाद बेचकर उद्यमिता के नए आयाम छू रहे हैं और भविष्य में भी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।बॉक्सहरियाणा पैवेलियन में पर्यटकों की भारी भीड़ पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का हरियाणा पैवेलियन रविवार को पर्यटकों से खचाखच भरा रहा। हरियाणवी बोहिया, फूलझड़ी और लोक संस्कृति से जुड़े स्टॉल लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं।हिसार के फांसी गांव के सुभाष द्वारा लगाया गया स्टॉल हरियाणा की प्राचीन बोहिया पद्धति, फुलझड़ी, बंदरवाल, घोड़े और विभिन्न साज-सज्जा की वस्तुओं से सबका मन मोह रहा है। सुभाष ने बताया कि वह हरियाणा की लुप्त होती कलाकृतियों को जीवंत रखने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार का दिन पैवेलियन के लिए बेहद खास रहा, जहां बड़ी संख्या में पर्यटकों ने हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति का आनंद लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: हरियाणा पैवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, रविवार को पहुंचे हजारों पर्यटक #HaryanaPavilionBecameTheCenterOfAttraction #ThousandsOfTouristsArrivedOnSunday #SubahSamachar