राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को लेकर हरियाणा रेडक्रॉस अग्रणी : महेश जोशी
कुरुक्षेत्र। शहर की पंजाबी धर्मशाला में रविवार को अंतरराज्यीय यूथ रेडक्राॅस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 16 राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के राज्य महासचिव महेश जोशी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। हरियाणा रेडक्रॉस इस दिशा में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यूथ रेडक्रॉस विंग के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्र और मानव सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से हरियाणा रेडक्रॉस हर वर्ष जिला, राज्य और अंतरराज्यीय स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता है, जिसमें हजारों युवा सेवाभाव के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में संस्था ने दिव्यांगों के लिए 16 करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए हैं, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। रेडक्रॉस जिलों में वरिष्ठ नागरिक सदन चला रहा है। यहां बच्चों और युवाओं को बुजुर्गों के साथ समय बिताने और उनके साथ विशेष दिन मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे युवा पीढ़ी में सम्मान और संवेदनशीलता का भाव विकसित हो रहा है। संस्था युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, नशा मुक्ति और जागरूकता अभियानों की विशेष ट्रेनिंग भी दे रही है। वर्ष 2024-25 में लगभग 6 लाख लोगों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में 16 राज्यों से 220 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 28 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में रेडक्रॉस का इतिहास, प्राथमिक सहायता, सड़क सुरक्षा, रक्तदान, देहदान, नशा मुक्ति, राष्ट्रीय एकता और मोबाइल के दुष्परिणामों जैसी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण और युवाओं को मानव सेवा के लिए प्रेरित करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:05 IST
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को लेकर हरियाणा रेडक्रॉस अग्रणी : महेश जोशी #HaryanaRedCrossIsLeadingInTheRoleOfYouthInNationBuilding:MaheshJoshi #SubahSamachar