Chandigarh-Haryana News: हरियाणा विस सत्र...सोशल मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों का महिमा मंडन न करने का आग्रह प्रस्ताव पास
-विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सरकार की ओर से प्रस्ताव सदन में रखाअमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। सोशल मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों और अपराधियों के महिमा मंडन करने वाली सूचनाओं, वीडियो, तस्वीरों को रोकने के लिए बुधवार को मानसून सत्र में आग्रह प्रस्ताव पास हुआ। यह प्रस्ताव सरकार की ओर से सदन में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रखा है। विस अध्यक्ष ने खुद को प्रस्ताव से जोड़ा और हरियाणा विधानसभा की ओर से यह प्रस्ताव सभी मीडिया मंचों तक पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया।सदन में प्रस्ताव आने पर विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा, कि कानून व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह विषय सामने आया है। कुछ सोशल मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों और अपराधियों को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस विषय पर गंभीर चर्चा के बाद सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अपराधियों का महिमा मंडन हमारे युवाओं में उनकी छवि को एक नायक के रूप में पेश करता है। यह प्रवृत्ति समाज की सांस्कृतिक एवं नैतिक नींव को कमजोर करती है। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यरत पुलिस बल की मेहनत को आघात पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया संस्थानों को अपराधियों और गैंगस्टरों के किसी भी प्रकार के महिमा मंडन से परहेज करना चाहिए। उनके नाम और तस्वीरें नहीं प्रकाशित की जानी चाहिए। मीडिया मंचों से आग्रह किया गया कि वे अपराधियों के महिमा मंडन की प्रवृत्ति को सजगता से खतम करें और इसके स्थान पर ऐसे विचारों और व्यक्तित्वों को प्राथमिकता दें, जो नई पीढ़ी को शिक्षा, परिश्रम और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 18:39 IST
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा विस सत्र...सोशल मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों का महिमा मंडन न करने का आग्रह प्रस्ताव पास #HaryanaVidhansabhaSession #ProposalPassedUrgingNotToGlorifyGangstersOnSocialMediaPlatforms #HaryanaNews #SubahSamachar