नई विधानसभा पर ब्रेक: केंद्र का इनकार, पंजाब का विरोध और जमीन के कारण हरियाणा का सपना टूटा
चंडीगढ़ में हरियाणा के लिए अलग से विधानसभा भवन बनाने का सपना टूट गया है। गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देशित करते हुए इस पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और यूटी के मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद को इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए मना कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस ने हरियाणा सरकार से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 01:29 IST
नई विधानसभा पर ब्रेक: केंद्र का इनकार, पंजाब का विरोध और जमीन के कारण हरियाणा का सपना टूटा #CityStates #Chandigarh #HaryanaNewAssemblyBuilding #HaryanaNewVidhanSabhaInChandigarh #HaryanaNews #SubahSamachar
