Fact Check: खेसारी लाल का एक साल पहले के महाराष्ट्र चुनाव का वीडियो भाजपा में शामिल होने का बताकर हो रहा शेयर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मेंं भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं। घनश्याम पासपोर्ट पटना नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही वीडियो में लिखा है कि “खेसारी BJP Join कर लिया। अब RJD वाले प्याज छिलो।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहांऔर यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने खेसारी लाल यादव के भाजपा में शामिल होने के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें कहीं भी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें खेसरीयादव फैन क्लब नाम के इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 24 दिसंबर 2024 को साझा किया गया है। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें मराठी में शिवसेना का चुनाव चिह्ननजर आया। इसके साथ ही संजय निरुपम का नाम लिखा हुआ भी मिला। इसके बाद हमने इस कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें आईएन 24 न्यूज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मिला। इसमें लिखा है “महाराष्ट्र चुनाव 2024 संजय निरुपम की सभा में अभिनेता खेसारी लाल ने जमाया रंग”। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एक साल पुराना पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 18:33 IST
Fact Check: खेसारी लाल का एक साल पहले के महाराष्ट्र चुनाव का वीडियो भाजपा में शामिल होने का बताकर हो रहा शेयर #FactCheck #KhesariLalYadav #KhesariLalYadavNews #KhesariLalYadavBjp #KhesariLalYadavJoinBjp #SubahSamachar