Delhi News: के-9 यूनिट की मदद से 1.2 करोड़ की चरस जब्त
पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कियाअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की के-9 यूनिट के एक प्रशिक्षित कुत्ते की मदद से पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में करीब 1.2 करोड़ रुपये की 3.15 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि 22 अक्तूबर को एक टीम ने मुकुंदपुर चौक के पास संदिग्ध वाहन को पीछा करने के बाद रोका। तलाशी में कोई अवैध वस्तु या मादक पदार्थ नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह बरकरार रहने पर के-9 यूनिट को बुलाया गया। पुलिस कुत्ता अमरो ने वाहन के भीतर बने एक छिपे हुए खांचे का पता लगाया, जहां से 2.06 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की चरस बरामद की गई। यह विशेष रूप से तैयार किया गया गुप्त खांचा था ताकि जांच के दौरान पकड़ा न जा सके। वाहन में सवार दोनों आरोपियों मंडी, हिमाचल प्रदेश निवासी चुन्नी लाल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चुन्नी लाल ने बताया कि यह चरस कुल्लू निवासी प्रकाश चंद से खरीदी गई थी। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने 28 अक्तूबर को प्रकाश चंद को भी गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि चुन्नी लाल एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिमाचल प्रदेश में 10 साल की सजा काट चुका है और 2023 में रिहा होने के बाद उसने दोबारा नशे के कारोबार में कदम रखा। एक अन्य कार्रवाई में 24 अक्तूबर को इसी टीम ने मुकरबा चौक के पास मुंबई निवासी योगेश कोलंबेकर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.09 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी चरस को हिमाचल प्रदेश से मुंबई ले जा रहा था। उसने बताया कि यह नशा कुल्लू के जंगलों में नेपाल मूल के किसानों से मंगाया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:20 IST
Delhi News: के-9 यूनिट की मदद से 1.2 करोड़ की चरस जब्त #HashishWorthRs1.2CroreSeizedWithTheHelpOfK-9Unit #SubahSamachar
