Gujarat: पूर्व वित्त सचिव अधिया सीएम भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार नियुक्त, राठौर बने एडवायजर
देश के पूर्व वित्त सचिव डॉ. हसमुख अधिया को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मुख्य सलाहकार बनाया गया है।भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के 1981 बैच के अधिकारी अधिया पीएम नरेंद्र मोदी और दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीब रहे हैं। इसी तरह गुजरात सरकर के पूर्व सचिव, सड़क और भवन विभाग निर्माण एसएस राठौर को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नवंबर 2014 में अधिया को केंद्र सरकार की सेवा में दिल्ली लाया गया था। बाद में वित्त सचिव बने थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 14:46 IST
Gujarat: पूर्व वित्त सचिव अधिया सीएम भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार नियुक्त, राठौर बने एडवायजर #IndiaNews #National #DrHasmukhAdhia #ChiefAdvisorToGujaratCm #GujaratCmBhupendraPatel #FormerFinanceSecretaryAdhia #FormerSecretarySsRathore #SubahSamachar