Meerut: हस्तिनापुर में गंगा में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला, भीमकुंड के पास हुआ हादसा
मेरठ के हस्तिनापुर में बाढ़ के पानी में नहाने गए युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ। घटना भीमकुंड गांव के समीप चांदपुर मार्ग पर हुई, जहां बाढ़ के कारण संपर्क मार्ग टूट गया था। मनोहरपुर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राजपाल रविवार को अपने चार साथियों के साथ वहां नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 11 अगस्त को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:50 IST
Meerut: हस्तिनापुर में गंगा में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला, भीमकुंड के पास हुआ हादसा #CityStates #Meerut #हस्तिनापुरहादसा #गंगामेंडूबायुवक #भीमकुंडहादसा #जितेंद्रडूबनेसेमौत #चांदपुरमार्गबाढ़ #गंगाहादसा #मेरठन्यूज़ #शवबरामद #SubahSamachar