हाथरस : उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड से किया सम्मानित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसपंचायतराज विभाग के तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर विकास खंड स्तर तक विभिन्न योजनाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को शुक्रवार को जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) सुबोध जोशी ने अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर डीपीआरओ सुबोध जोशी ने विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों के आधार पर अवार्ड निर्धारित किए। यह अवार्ड विभिन्न योजनाओं में कार्यशैली को देखते हुए दिए गए। जिला पंचायतराज कार्यालय कक्ष में डीपीआरओ ने कर्मचारियों व अधिकारियों को अवार्ड और प्रशस्ति पत्र दिए। डीपीआरओ ने कहा कि इस अवार्ड को देने से अन्य कर्मचारियों में कार्य करने की उत्सुकता बढ़ेगी। कई अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न योजनाओं में उम्दा कार्य कर रहे हैं। जो अधिकारियों व कर्मचारी यह अवार्ड लेने से वंचित रह गए हैं, वह अपनी कार्यशैली को बेहतर कर अवार्ड पा सकते हैं। संवादये दिए जाएंगे अवार्ड - द पावर हाउस अवार्ड राहुल सिंह, डीसी- द हेल्पिंग हैंड अवॉर्ड मोनिका सिंह। - एवरी डे हीरो अवॉर्ड अजीत सिंह, एडीपीएम। - द साइलेंट सोल्जर अवॉर्ड मनोज कुमार सिंह, लेखाकार। - पिनेकल परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर गौरव जैन, डीपीएम। - स्पॉटलाइट अवॉर्ड अग्रवाल राघव, कन्सटिंग इंजीनियर। - स्मैशर ऑफ़ रिकॉर्ड्स योगेश सारस्वत, डीसी, संजीव लवानिया, खंड प्रेरक। - द अल्फा ऑफ़ द डिपार्टमेंट शैलेंद्र लवानिया, डीसी, देवेंद्र गौतम, सचिव ग्राम पंचायत। - द नाइट इन द शाइनिंग आर्मर अवॉर्ड उदय प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड से किया सम्मानित # #HathrasNews #AwardForOutstandingPerformance #SubahSamachar