हाथरस : वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराराऊ (हाथरस)। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतिभानपुर के निकट बाइक सवार मां-बेटे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की रिपोर्ट मृतका के पुत्र ने अज्ञात चालक के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज कराई है ।अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला केसिया निवासी अनिल कुमार पुत्र विशंभर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपनी मां शकुंतला देवी के साथ बाइक से अपनी ननिहाल एटा से गत तीन जनवरी की शाम 6.20 बजे अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार मां-बेटा गांव रतिभानपुर पर पहुंचे, तभी किसी वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो र्गइं। उपचार के लिए उन्हें एटा ले जाया गया। वहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तीन जनवरी की रात्रि को उपचार के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत # #HathrasNews #BikeRiderWomanDiedInAccident #SubahSamachar