हाथरस : सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रंग फैक्टरी में किया सर्वे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसशहर के अलीगढ़ रोड रुहेरी के निकट सेंट्रल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने शुक्रवार की देर शाम एक विद्या कलर इंडस्ट्रीज की एक फैक्टरी में सर्वे किया। टीम को फैक्टरी में प्रवेश के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक चले सर्वे में टीम ने कागजात अपने साथ ले लिए। टीम के आने से शहर के कारोबारियों में खलबली मची रही। उल्लेखनीय है कि जिले में कर चोरी को रोकने के लिए सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा फर्मों का सर्वे किया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात को शहर के अलीगढ़ रोड रुहेरी के निकट एक रंग फैक्टरी में टीम पहुंची। गेट पर तैनात चौकीदार ने काफी देर तक टीम को प्रवेश नहीं करने दिया। कारोबारी से बात करने के बाद टीम ने फैक्टरी में प्रवेश किया। उसके बाद कई घंटे तक सर्वे की कार्रवाई की। सर्वे के बाद टीम अपने साथ कागजात ले गई। छापे से कारोबारियों में खलबली मची रही। संवादकारोबारियों को जीएसटी की टीम नहीं बताती खामियांजीएसटी की कार्रवाई से शहर के कारोबारियों में गुस्सा है। जीएसटी की टीम आए-दिन किसी न किसी फर्म पर दस्तक देती है। टीम आने के बारे में स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को सूचना नहीं देती। साथ ही सर्वे की कार्रवाई के बाद रिकॉर्ड को लेकर चली जाती है। कारोबारी को यह तक नहीं बताया जाता है कि उसके यहां क्या खामी मिली है, ताकि वह इसमें सुधार कर सके। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:44 IST
हाथरस : सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रंग फैक्टरी में किया सर्वे # #HathrasNews #CentralGSTTeamDidTheSurvey #SubahSamachar