हाथरस : पर्यटन विभाग की मेला महोत्सव की सूची में शामिल हुआ दाऊजी मेला

प्रशांत भारती हाथरस। पर्यटन विभाग की ओर से अब बृज क्षेत्र के लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज को मेला महोत्सव की सूची में शामिल कर लिया गया है। विभाग की ओर से जिला प्रशासन को इस मेले को महोत्सव के तरह मनाए जाने के लिए 10 लाख रुपये का बजट भी भेज दिया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष राजकीय मेला की तर्ज पर मेला श्रीदाऊजी महाराज के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी। बृज की देहरी कहे जाने वाले हाथरस के मेला श्रीदाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। जिला प्रशासन की ओर से मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने को लेकर शासन स्तर से पत्रावली चलाई जा रही थी। अब मेला श्रीदाऊजी महाराज को पर्यटन विभाग के मेला महोत्सव की सूची में शामिल कर दिया गया है। अब पर्यटन विभाग की ओर से मेला श्रीदाऊजी महाराज के लिए 10 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर जिला प्रशासन को भेज दिया गया है। जिले में प्रति वर्ष लगने वाले इस मेले के लिए अब पर्यटन निदेशालय की ओर से हर वर्ष धनराशि मुहैया कराई जा सकेगी। संस्कृति और हस्तशिल्प सहित अन्य विभागों से भी बजट मुहैया कराया जा सकेगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग की ओर से भी प्रयास जारी हैं। इस धनराशि के मिलने के साथ मेले को भी भव्यता दी जाएगी। संवादमेला श्रीदाऊजी महाराज अब पर्यटन विभाग के मेला महोत्सव सूची में शामिल हो गया है। पर्यटन निदेशालय की ओर से मेले को भव्यता दिए जाने के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। अब प्रत्येक वर्ष विभाग की ओर से बजट मुहैया कराया जाएगा। -विशाल श्रीवास्तव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : पर्यटन विभाग की मेला महोत्सव की सूची में शामिल हुआ दाऊजी मेला # #DaujeeMela #HathrasNews #IncludedInTheListOfTourismDepartment'sFestival #SubahSamachar