हाथरस : डिजिटल डायरी में रखना होगा ग्राम चौपाल का ब्योरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसग्राम पंचायतों में लगने वाली चौपाल का पूरा ब्योरा अब अफसरों को डिजिटल डायरी के माध्यम से रखना होगा। अब अफसर ग्राम चौपाल के नाम पर खानापूर्ति नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर शासन स्तर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर गांव की समस्या-गांव में समाधान अभियान के तहत ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर शासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ग्राम्य विकास विभाग से जुड़े अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यक्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं उपायुक्त (स्वत: रोजगार/श्रम रोजगार) द्वारा किसी एक विकास खंड के ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम चौपाल की डिजिटल डायरी तैयार की जाएगी। इस डायरी में एजेंडा बिंदु के साथ कार्यक्रम के फोटोग्राफ शामिल होंगे। डिजिटल डायरी जिला स्तर पर संरक्षित रखी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
हाथरस : डिजिटल डायरी में रखना होगा ग्राम चौपाल का ब्योरा # #HathrasNews #Chaupal'sDetailsWillBeKeptInDigitalDiary #SubahSamachar