Hathras District Bar Association: मतदान 14 नवंबर को, अध्यक्ष पद के लिए हुआ एक नामांकन
हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव 14 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 26 अक्तूबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र अजय कुमार भारद्वाज द्वारा दाखिल किया गया है। चुनाव संचालन समिति के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म 30 अक्तूबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियों पर विचार तीन नवंबर शाम तीन बजे तक होगा। नामांकन पत्र वापसी चार नवंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। मतदान 14 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक होगा। 14 नवंबर को ही मतगणना होगी। इस मौके पर चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, रविंद्रपाल सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी, कृष्णकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 16:30 IST
Hathras District Bar Association: मतदान 14 नवंबर को, अध्यक्ष पद के लिए हुआ एक नामांकन #CityStates #Hathras #HathrasDistrictBarAssociation #HathrasNews #BarAssociationElection #Nomination #SubahSamachar
