हाथरस : डीएम ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसभारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वेयर हाउस में डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बल की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने सुरक्षा को देखते हुए डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बल की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों के अधिष्ठापन को परखा। गोदाम में रखी बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने वेयर हाउस में सफाई करने और सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सुबोध जोशी आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
हाथरस : डीएम ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण # #HathrasNews #DMInspected #SawTheWarehouseOfEVM #SubahSamachar