हाथरस : कांशीराम कॉलोनी में काटे विद्युत संयोजन, लोगों ने किया प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसशहर के कांशीराम टाउनशिप कॉलोनी में बिजली विभाग का लोगों पर काफी बकाया है। इसको लेकर विभाग ने लोगों के विद्युत संयोजन काट दिए। इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि कांशीराम टाउनशिप में अलग-अलग प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में आवास बने हुए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो टाउनशिप के लोगों पर बकाया है। इस कारण कनेक्शन काट दिए गए। काफी लोगों को बिना बिजली के दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं को लेकर अलीगढ़ मंडल के सचिव कमल सिंह वालिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टाउनशिप पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने यह आश्वासन दिया यदि 24 घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जगदीश आर्य, मनोज कुमार, रोहत आदि थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:47 IST
हाथरस : कांशीराम कॉलोनी में काटे विद्युत संयोजन, लोगों ने किया प्रदर्शन # #HathrasNews #ProtestAgainstDisconnection #SubahSamachar