हाथरस : ईओ की निगरानी में हटवाए गए अतिक्रमण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सादाबाद (हाथरस)एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को राजमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया। हाईवे पर कई दुकानों के बाहर लगे तीन शेड हटवाए गए। हाईवे की पटरियों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई है।पुलिस-प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान के बाद दुकानदारों की नींद उड़ गई है। बाजार और हाईवे की पटरी पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को तोड़फोड़ का डर सता रहा है। नगर पंचायत की टीम द्वारा ने राजमार्ग स्थित दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। ईओ मणि सैनी ने टीम के साथ राजमार्ग पर सख्ती से अतिक्रमण हटवाया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई और बाहर लगे टिन शेड जेसीबी की मदद से उखाड़ दिए गए। काफी सामान भी जब्त कर लिया गया। आने वाले दिनों में अतिक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम और नगर पंचायत प्रशासन और सख्ती बरत सकता है। राजमार्ग किनारे ढकेल लगाने वालों को सख्त हिदायत दी गई है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मणि सैनी ने बताया कि बाजार, सब्जी मंडी में अतिक्रमण को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में अतिक्रमण को लेकर कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : ईओ की निगरानी में हटवाए गए अतिक्रमण # #HathrasNews #EncroachmentsRemovedUnderTheSupervisionOfEO #SubahSamachar