हाथरस : ग्राम पंचायतों में लगवाएं स्ट्रीट लाइट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसजिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए), पंचायतराज विभाग तथा स्वत: रोजगार (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने समस्त खंड विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायतों में खराब और संचालित स्ट्रीट लाइटों के अलावा जिन जगहों पर लाइट लगवाने की जरूरत है, उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य मार्ग व गांव के लिंक स्थल पर स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएसए को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीडी ने बताया कि 180 के सापेक्ष 83 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 63 प्रगतिशील हैं और 34 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। मनरेगा के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार की बेवसाइट पर विकास खंडवार सामुदायिक शौचालयों संबंधी प्रगति रिपोर्ट के तहत 460 के सापेक्ष 459 का निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालित किए जा रहे हैं। एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अपूर्ण है। 443 ग्राम पंचायतों में 392 प्लास्टिक बैंक स्थापना और आरआरसी के लिए 36 राजस्व ग्रामों में स्थल चिन्हित करने की कार्यवाही की जा चुकी है। पंचायतराज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति धीमी होने पर सीडीओ ने अपेक्षित सुधार लाने और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
हाथरस : ग्राम पंचायतों में लगवाएं स्ट्रीट लाइट # #DMMeeting #HathrasNews #ReviewedConstructionWorks #SubahSamachar