हाथरस : बंदर से बचने की कोशिश में छत से गिरकर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस बंदर से बचने के लिए भागा युवक अचानक से छत से गिरकर घायल हो गया। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए। कोतवाली सदर इलाके के नगला भोजा निवासी विवेक पुत्र राजकुमार अपने घर की छत पर बैठा हुआ था। इस बीच वहां आए बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने भागा युवक छत से गिरकर घायल हो गया। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसे उपचार दिलाने के बाद परिजन अपने साथ शहर के किसी निजी अस्पताल ले गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:46 IST
हाथरस : बंदर से बचने की कोशिश में छत से गिरकर घायल # #HathrasNews #InjuredAfterFallingFromRoofWhileTryingToEscapeFromMonkey #SubahSamachar