हाथरस : कंप्यूटर ऑपरेटर को पिलाया ज्वलनशील पदार्थ, बिगड़ी हालत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित एक होटल पर नगला सड़क निवासी तेजवीर सिंह खाना खा रहा था। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद तेजवीर ने पानी की बोतल मांगी। होटल के कर्मचारी ने पानी की बोतल की जगह उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल दे दी। इसे पीकर तेजवीर की हालत खराब हो गई। इसके बाद होटल पर खाना खा रहे अन्य लोगों ने तेजवीर को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। तेजवीर आपूर्ति विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : कंप्यूटर ऑपरेटर को पिलाया ज्वलनशील पदार्थ, बिगड़ी हालत # #HathrasNews #InflammableSubstanceGivenToComputerOperator #SubahSamachar