हाथरस : संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दुपट्ट्रे से लटका मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहपऊ (हाथरस)मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव नगला मेवा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे के कुंदे पर दुपट्टा से लटका मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ,सीओ सादाबाद रुचि गुप्ता के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए । सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए । मायके पक्ष ने सुसरलीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के नाना उदयवीर निवासी बल्टी गढ़ी थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ने बताया कि उसने ही चौबीस वर्षीय धेवती का पालन पोषण किया था । शादी योग्य होने पर उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व गांव नगला मेवा निवासी किशोरी लाल के पुत्र बिजेंद्र सिंह के साथ किया था। मंगलवार सुबह किसी ने हमें सूचना दी कि तुम्हारी धेवती की तबियत खराब है । जब वह यहां पहुंच तो पर उसका शव पंखे के कुंदे से लटका मिला। पुलिस के सामने ही उसको उतारा गया। उसने सुसरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी ने कोई तहरीर नही दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 23:49 IST
हाथरस : संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दुपट्ट्रे से लटका मिला शव # #HathrasNews #SuspiciousDeathOfAMarriedWomanInSahapau #SubahSamachar